मैहर में CMHO ने मेडिकल स्टोर सील किया:दुकान में ही महिला का इलाज करने के बाद हो गई थी मौत

Uncategorized

मैहर में दवा की दुकान पर ही कर दिए गए इलाज से एक महिला की मौत हो जाने के बाद मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया है। मामला थाना भी पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, मैहर के हरनामपुर में संचालित सुभाष मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे और बीएमओ डॉ पीयूष पांडेय की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। कार्रवाई के निर्देश सीएमएचओ सतना डॉ एलके तिवारी ने दिए थे। बताया जाता है कि हरनामपुर में फल का ठेला लगाने वाले रामप्रसाद विश्वकर्मा की पत्नी सुनीता (35) को बुखार आया था। रामप्रसाद उसके लिए बुखार की दवा ले गया था लेकिन उससे राहत नहीं मिली तो वह सुनीता को अस्पताल ले जाने के लिए निकला। लेकिन इससे पहले वह सुभाष मेडिकल पहुंच गया, जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने दुकान पर ही महिला को आईवी फ्लूड चढ़ा दिया। इसके बाद सुनीता की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। जब मेडिकल स्टोर संचालक ने स्थिति भांपी और उसे लगा कि बात उसके हाथ से निकल गई है तो उसने सुनीता को सिविल हॉस्पिटल ले जाने को कहा। लेकिन सिविल हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। मौत को लेकर हंगामा खड़ा हुआ और शिकायत सीएमएचओ तक पहुंची तो उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे को जांच-कार्रवाई के निर्देश दे दिए। ड्रग इंस्पेक्टर ने शनिवार को मेडिकल स्टोर पहुंच कर जांच की तो दुकान संचालक कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके पास दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकार्ड भी नहीं मिले। जांच टीम ने दुकान का संचालन-औषधि प्रसाधन अधिनियम की धारा 1940 की धारा 221 के तहत दुकान सील कर दी है। इस मामले की शिकायत मैहर पुलिस से भी की गई है। पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।