महाराष्ट्र सीमा पर तस्करों से 11 गोवंश मुक्त कराए:आरोपी जंगल में फरार, गोवंश के हाथ-पैर व मुंह रस्सी से बंधे हुए थे

Uncategorized

खरगोन पुलिस की अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र सीमा से लगे हेलापडावा क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को पकड़ा। उसमें क्रूरता पूर्वक भरे हुए 11 गोवंश मुक्त कराए हैं। गोवंश के पैर व सिंह बंधे हुए थे। कुछ के मुंह पर रस्सी कसकर वाहन में ऊपर की ओर बांध रखा था। वह छटपटा रहे थे। गोवंश तस्कर वाहन छोड़कर भाग गया। चैनपुर थाने पर अपराध क्रमांक 304/24 धारा 4, 6, 9 मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम में केस दर्ज किया। आरोपी की धर पकड़ चल रही है। बैरिकेडिंग तोड़े, जंगल में भागा आरोपी
पुलिस ने कार्रवाई के लिए सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई थी। पिकअप (MP10G3622) को रोका तो ड्राइवर ने बैरिकेडिंग तोड़कर वाहन सहित भागने लगा। आगे वाहन में से उतरकर जंगल क्षेत्र में भाग गया। पुलिस ने वाहन का तिरपाल हटाकर देखा तो 11 गोवंश क्रूरता पूर्वक बंधे हुए थे। 6 लाख रुपए मूल्य का वाहन जब्त कर 1.20 लाख का गोवंश मुक्त कराया है।