नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र रविवार शाम को दो हद से देखने को मिले गनीमत यह रही कि दोनों ही हाथों में किसी को चोट नहीं आई। पहला हादसा ग्राम भाटखेड़ी से मनासा के बीच देखने को मिला यहाँ एक तेज रफ्तार कार बारिश की फिसलन में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने युवक को बाहर निकाला। युवक को कोई चोट नही आई। बाद में क्रेन की मदद से कार हो खाई से बाहर निकाला गया। दूसरा मामला भी मनासा थाना क्षेत्र के कंजार्डा गांव का है। यहां गांव के बीच से गुजरने वाली दुधवा नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरसल कंजार्डा के समीप स्थित झरनेश्वर महादेव पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बस लेकर कुछ लोग घूमने आए थे। वे शाम को जब वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप स्थित दुधवा नदी की रपट के ऊपर से पानी बह रहा था। तभी बस ड्राइवर ने बहते पानी से बस निकलने की कोशिश की इसी दौरान बस का अगला एक पहिया रपट से नीचे उतर गया। जिससे बस सवार लोगो ओर ग्रामीणो में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही की उस समय रपट पर पानी का बहाव और बस की रफ्तार दोनो कम थी। वरना बस पलटी खा सकती थी। कड़ी।मशक्कत कर बाद रात 9:30 पर क्रेन ओर जेसीबी मशीन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। वही मामले पर एसडीओपी विमलेश उइके ने बताएं कि क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कंजार्डा की रपट चल रही है। कुछ बस चालको ने लापरवाही पूवर्क रपट पर करने का प्रयास किया है। मामले थाना मनासा द्वारा बस चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।