जिले में राशन की काला बाजारी करने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा। प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं और चावल की कालाबाजारी करने वाले धुर्रा गांव के राशन दुकान संचालक और विक्रेताओं पर कार्यवाही की। जिसमें दो लोगों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 क्विंटल गेहूं एवं 2 क्विंटल चावल बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि बीते साल धुर्रा गांव की राशन दुकान के प्रबंधक हरवीर यादव, विक्रेता सुनील लोधी और सह विक्रेता संजय रघुवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद मामले की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि आरोपी गरीबों के राशन की कालाबाजारी की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के स्पेशल टीम बनाई थी। जिसके बाद टीम ने आरोपी सुनील लोधी और संजय रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने में देहात थाना के रवि प्रताप सिंह चौहान, नीरज कुशवाह, मंजीत त्रिवेदी, प्रआर दिनेश कुमार कोरी, हरीसिंह रघुवंशी, बृजेश दोहरे, अतुल की भूमिका रही।