जन्माष्टमी पर्व के पूर्व दिन शनिवार को उज्जैन के जिले के महिदपुर तहसील के प्रसिद्ध नारायणा धाम में भगवान श्री कृष्ण की धूमधाम से सवारी निकाली गई। भगवान कृष्ण ने पालकी में सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। सवारी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप जिले के महिदपुर तहसील के ग्राम नारायणा धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व शनिवार को मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य सवारी निकाली गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसडीएम अजय हिंगे व अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने भगवान का पूजन कर सवारी में शामिल हुए। सवारी के साथ पुलिस बैंड ने भगवान के भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। सवारी निकलने के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने पुष्प वर्षा कर आरती करते हुए उद्घोष किया (आ रही है पालकी जय हो नंदलाल की)। सवारी में भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु भी शामिल हुए। इस दौरान पूरा नारायणा धाम भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया।