टीकमगढ़ जिले में 72% औसत वर्षा:तहसील में 1030 मिमी के साथ कोटा पूरा; जतारा में 55% और लिधौरा में 65% बारिश दर्ज

Uncategorized

जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश हुई। वर्षामापी केंद्र टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 107 मिमी यानी 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि जिले में 54.5मिमी औसत यानी 2.1 इंच औसत वर्षा हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक 32.8 इंच औसत बारिश हो चुकी है। शनिवार रात रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। आज सुबह से मैदानी इलाकों के अलावा कई कॉलोनी की सड़कों में पानी भरा है। सुभाषपुरम कॉलोनी में आज सुबह से सड़कों में बड़ी मात्रा में पानी भरा है। लोगों ने नगर पालिका सीएमओ से मामले की शिकायत की है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आई है। शुक्रवार को दिन का तापमान 32 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो शनिवार को 30 डिग्री पर पहुंच गया। इसके अलावा रात का तापमान 24 डिग्री रहा। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बड़गांव धसान तहसील में 75 मिमी, बल्देवगढ़ में 71, खरगापुर में 41, जतारा में 50, मोहनगढ़ में 30, लिधौरा में 47 और पलेरा में 12 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। टीकमगढ़ तहसील में औसत बारिश जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी है। टीकमगढ़ तहसील में अब तक 1030 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जबकि बड़ागांव धसान तहसील में 960, बल्देवगढ़ में 826, खरगापुर में 900, जतारा में 577, मोहनगढ़ में 918, लिधौरा में 681 और पलेरा में 773 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। पिछले साल 24 अगस्त तक जिले में 23.7 इंच बारिश हुई थी। जबकि इस बार 32.8 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल से 9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।