जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हुई हो गई है। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में 26 अगस्त को जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजार में रौनक है। जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में जगह-जगह भगवान की पोशाक और साज-सज्जा की दुकानें सजी हैं। इस बार भगवान के मोर मुकुट के साथ कई तरह की पगड़ी को पंसद किया जा रहा है। व्यापारी सतीश शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर लगने वाली 5 रुपए से लेकर 1 हजार रूपए तक की आइटम बाजार में मौजूद है। मलमल, रेशम और मोतियों से सजी पोशाकों की कीमत 20 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की है। वहीं, भगवान का झूला भी 50 रुपए से 1000 रूपए तक बिक रहा है। पगड़ी भी 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में उपलब्ध है। बाजारों में सजी दुकानों पर लोग साज-सज्जा की सामग्री एवं वस्त्रों के अलावा झूले और भगवान की प्रतिमा, लड्डू गोपाल आदि की खरीदी कर रहे है।