चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल गांधीनगर भोपाल में कैरियर काउंसिलिंग:बिष्ट ने कहा-किसी विषय विशेष में रुचि हो तो भी भविष्य स्वर्णिम

Uncategorized

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल गांधीनगर भोपाल में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यहां संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा, को-ऑर्डिनेटर लता आसनानी ने विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारती एवं संत हिरदाराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया। यहां 9वीं-12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए काउंसलर हेमंत बिष्ट ने कहा कि विज्ञान व वाणिज्य संकाय में विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है, आर्थिक दृष्टि से जिनमें अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि किसी एक विशिष्ट विषय में आपकी रुचि होने पर उसमें भी आपके भविष्य के लिए कितने ही स्वर्णिम अवसर हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय से पढ़ाई करने पर केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनना एक मात्र विकल्प नहीं हैं बल्कि विज्ञान में भी अन्य रुचिकर व वृहद एवं आर्थिक संपन्नता प्रदान करने वाले अन्य विकल्प भी हैं। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय, खेल आदि में भी कई विकल्प मौजूद हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने कहा कि उज्ज्वल भविष्य के लिए विषय का चयन बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है जिसे आप सभी पूर्ण सजगता व अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए करें। स्कूल की को-ऑर्डिनेटर लता आसनानी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलोनी जैन ने किया।