ग्वालियर आए पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना रविवार रात अचानक महाराजपुरा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुचं गए। अचानक DGP को देखक पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। DGP ने CCTNS (क्राइम एंड क्रीमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम) पर ऑनलाइन FIR की ताजा स्थिति को देखकर विवेचकों से कहा कि विवेचना स्वयं कम्प्यूटर में डाला करें। उन्होंने थाने में रोजनामचा, मालखाना, हवालात, विवेचना डायरी, समंस, वारंट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, CCTNS व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमी नजर आई उसे दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उनके साथ आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना, एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी षियाज़ केएम, आयुष गुप्ता, सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी महाराजपुरा मौजूद रहे। DGP सक्सेना ने थाने में लगे CCTV कैमरों को भी देखा फिर विवेचना कक्ष मे जा पहुंचे। यहां महिला हेल्प डेक्स पर कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विवेचकों से नये कानून पर चर्चा की जाना कि उन्हें क्या परेशानियों आ रही है। DGP ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के लिये बेहतर व्यवस्था होना चाहिए।
अधिकारी व कर्मचारियों की व्यवहारिक परेशानियों को सुना
DGP द्वारा थाने में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों की व्यवहारिक परेशानियों को ध्यान से सुना। उसके बाद DGP द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर काम काज की समीक्षा की। थाने के औचक निरीक्षण के बाद DGP सक्सेना द्वारा थाना महाराजपुरा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और सभी को पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा रविवार को ग्वालियर पहुंचे डीजीपी सुधीर सक्सेना ने 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने आईजी, डीआईजी व एसपी को पूरी तरह मुश्तैद रहते हुए सुरक्षा को मानक तय करने के निर्देश दिए हैं।