गुना की हनुमान टेकरी पर फिर हुई चोरी:एक गार्ड को बंधक बनाया, दूसरा भाग गया; बजरंग बली की प्रतिमा के आभूषण ले गए चोर

Uncategorized

जिले की प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर पर शनिवार रविवार रात चोरी हो गई। चोरों ने एक गार्ड को बंधक बनाकर बजरंग बली की प्रतिमा के आभूषण चोरी कर लिए। वहीं कुछ दान पेटियां भी ले गए। चोर अपने साथ CCTV कैमरों की DVR भी ले गए। कुल कितने की चोरी हुई, इसका आंकलन किया जा रहा है। कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रविवार रात 2 से 3 बजे के बीच की है। बरसाती पहने हुए चोर सिद्ध बाबा मंदिर की तरफ से मुख्य मंदिर पहुंचे। यहां दो गार्ड तैनात थे। एक गार्ड को चोरों ने बंधक बना लिया। दूसरा गार्ड डर के कारण भाग गया। चोर गर्भगृह में घुसे और बजरंग बली की प्रतिमा के आभूषण निकाल लिए। यह सोने, चांदी के आभूषण थे। कुछ दान पेट भी चोर अपने साथ ले गए। कुछ दान पेटियां काफी बड़ी थीं, इस कारण चोर वह अपने साथ नहीं ले जा पाए। मात्र 6 मिनिट में ही वारदात को अंजाम देकर चोर भाग गए। उनके जाने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। एक कैमरे में चोर आते जाते नजर आ रहे हैं। रविवार सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। बता दें कि शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में कितने पैसे वहां दानपेटियों में थे, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।