खेत की जुताई करते वक्त पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत:करंट ने भी ली एक किसान की जान

Uncategorized

सतना और मैहर जिले में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो किसानों की मौत हो गई। मैहर के रामनगर में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया जबकि सतना के उचेहरा में कृषक की मौत करंट की चपेट में आने के कारण हो गई। जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम जुड़मानी में ट्रैक्टर से अपने ही खेत की जुताई कर रहे किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक की पहचान सत्यभान सिंह पिता श्यामाचरण सिंह गोंड (39) निवासी जुड़मानी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सत्यभान सिंह अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर फंस गया, जिसे उसने झटके से निकालने की कोशिश की। मगर तभी ट्रैक्टर पलट गया और सत्यभान उसके नीचे दब गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर उठाकर नीचे फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। उसे निजी वाहन से आनन-फानन में रीवा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत गोबरांव कला में करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार पिता चंद्रिका पांडेय (50) शुक्रवार रात को अहरी में मोटर पम्प चालू कर सो गया था। शनिवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो बारिश हो रही थी लिहाजा वह मोटर बंद करने गया। इसी दौरान हाथ में करंट लग गया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। कुछ देर बाद जब कोई परिजन अहरी पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई और उसे आनन-फानन उचेहरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।