खूबसूरती बन सकती है खतरा:बिजली के तार से टकरा रहा है फाउंटेन की फुहारों से निकला पानी

Uncategorized

राजगढ़ के जय स्तंभ चौराहे पर स्थित फव्वारे की फुहारों से निकला पानी ठीक ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के तारों से सीधे संपर्क में आ रहा है, ऐसे में करंट फैलने से कोई भी घटना हो सकती है। रविवार को चौराहे से निकलने समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो में चौराहे पर खूबसूरती के लिए लगाए गए फव्वारे में रंग बिरंगी लाईट जलते हुए दिखाई दे रही है। वही इस फव्वारे से निकल रहा पानी की फुहार ऊपर जार बिजली के तार से टच हो रही है। ऐसे अगर पानी मे करंट फैला ,उस दौरान अगर कोई इस फव्वारे के पास आने पर बिजली के करंट की आ गया तो कोई भी घटना हो सकती है।