राजगढ़ के जय स्तंभ चौराहे पर स्थित फव्वारे की फुहारों से निकला पानी ठीक ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के तारों से सीधे संपर्क में आ रहा है, ऐसे में करंट फैलने से कोई भी घटना हो सकती है। रविवार को चौराहे से निकलने समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो में चौराहे पर खूबसूरती के लिए लगाए गए फव्वारे में रंग बिरंगी लाईट जलते हुए दिखाई दे रही है। वही इस फव्वारे से निकल रहा पानी की फुहार ऊपर जार बिजली के तार से टच हो रही है। ऐसे अगर पानी मे करंट फैला ,उस दौरान अगर कोई इस फव्वारे के पास आने पर बिजली के करंट की आ गया तो कोई भी घटना हो सकती है।