राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में नगर परिषद के द्वारा नगर के 15 वार्डों में पिछले तीन दिनों से समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है। रविवार को ख़िलचीपुर के वार्ड नम्बर 15 में समग्र योजना प्रभारी बनवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर महेंद्र सोनी(बंटी) ने वार्ड के घर घर जाकर ई केवाईसी की। बता दें कि नगरीय क्षेत्र में करीब 26 हजार 500 ई-केवाईसी होना है। अब तक यहां 10 हजार ई-केवाईसी ही हुई है। बची हुई 16 हजार 500 ई-केवाईसी के लिए पिछले तीन दिनों से नगर के प्रत्येक वार्ड व गली मोहल्लों में नगर परिषद द्वारा बनाई गई वार्ड प्रभारी के साथ तीन टीम पहुच रही हैं। सीएमओ अशोक पांचाल ने बताया कि शासन के निर्देश के परिपालन में शहरी क्षेत्र के प्रत्येक 1 से 15 वार्डों में दल गठित कर कर्मचारी नियुक्त कर सभी नागरिकों की समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य 23 अगस्त से किया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। जिससे नगर के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।