खातों से हजारों रुपए की राशि कटी:5 से 6 पेंशनरों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

Uncategorized

शहर के पांच से छह पेंशनरों के बैंक खातों से अचानक राशि कटने का मामला सामने आया है। बैंक खातों से हजारों रुपए की राशि कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद शासकीय सेवा से रिटायर्ड पेंशनरों ने स्थानीय कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी बात की, जिस पर उन्हें छुट्टियां समाप्त होने के बाद बैंक खुलने पर बैंक में आकर समस्या बताने को कहा गया। शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे शहर की मधुबन कॉलोनी निवासी मधुकर सूर्यवंशी ने बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उनके खाते से 44 हजार 410 रुपए सेविंग अकाउंट से कम हो गए। इसके बाद जब उन्होंने एटीएम जाकर चेक किया तो एटीएम में भी 44 हजार 410 रुपए डेबिट होना बताया गया। ये पैसा कहां डेबिट हुआ, इसका पता नहीं चल सका, जिसके बाद वे तुरंत पुलिस थाने आए और शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यहां आने पर पता चला है कि उनके साथ ही पांच-छह लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने बताया कि थाने आने के बाद उनके द्वारा एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर भी बात की गई, जिसमें टोल फ्री नंबर वालों ने उनसे कहा कि हो सकता है साइबर अटैक हुआ होगा या बैंक वालों से कोई गलती हुई होगी। बैंक खुलने पर उन्हें आने को कहा गया। उन्होंने बताया कि यह घटना पेंशनर लोगों के साथ ही हुई है। पांच-छह लोग इस तरह की शिकायत लेकर थाने में आए हैं।