कचरा रियूज कर पार्क को सजाया,PM ने की तारीफ:मन की बात में नरेन्द्र मोदी बोले-झाबुआ के सफाई कर्मियों ने कमाल किया

Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम का 113 वां एपिसोड में देश वासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने युवाओं के राजनीति पर आने का जिक्र किया. साथ ही साथ देश भर की कई चीजों का जिक्र किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के वेस्ट से बेस्ट अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मध्य-प्रदेश के झाबुआ में, कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए, जानिए पीएम ने क्या कहा. पीएम ने की तारीफ
मन की बात के 113 वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ की. पीएम ने कहा कि कहा कि मप्र के झाबुआ में कुछ ऐसा शानदार हो रहा है जिसे सबको जरूर जानना चाहिए। वहां हमारे सफाई कर्मी भाई बहनों ने कमाल कर दिया है। इन भाई बहनों ने हमें वेस्ट टू वेल्थ का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है। इस टीम ने झाबुआ के पार्क में कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार किया है। अपने इस काम के लिए उन्होंने आसपास के क्षेत्र से प्लास्टिक वेस्ट, इस्तेमाल की हुई बोतल, टायर और पाइप इकट्‌ठे किए। इस आर्ट वर्क में हेलीकॉप्टर, कार और तोपें शामिल हैं। खूबसूरत हैंगिग पॉट बनाए गए हैं। यहां टायरों का उपयोग आरामदायक बैंच बनाने के लिए किया गया है। सफाईकामगारों की टीम ने रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल का मंत्र अपनाया है। उनके प्रयासों से पार्क बहुत सुन्दर दिखने लगा है। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं। शहर के कचरे से पार्क को सजाया
दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2024 के “वेस्ट से बेस्ट” अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका झाबुआ के डा.भीमराव अम्बेडकर पार्क में 3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) पार्क बनाया गया। जिसमें उपयोग बाद शहरवासियों द्वारा फेके गए वेस्ट मटेरियल से विभिन्न कलाकृतियां बनाई गईं। 3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) की तर्ज पर बने गार्डन के लिए नगर पालिका झाबुआ द्वारा कचरा प्रबंधन में किए गए प्रयासों की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है।
कलेक्टर ऑफिस में प्लास्टिक वेस्ट से बन रहा पोडियम
झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में भी वेस्ट से बेस्ट अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के पश्चात एकत्र हुए प्लास्टिक वेस्ट से मोर और पोडियम बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. कौन है झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर-8
गार्डन की समस्त कलाकृति और सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई मित्रों द्वारा ही अपनी मेहनत से तैयार की गई, जिसे कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर 8 नाम दिया गया हैं. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में कमलेश जायसवाल एवं टोनी मलिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ सचिन कालिया, नितेश रमेश, कमलेश मन्नु, महेश बाबुलाल, अर्जुन सोहन, विजय बाबुलाल, विजय घुलिया ने अपना योगदान दिया।