ओवैसी बोले- मुसलमानों को सजा दे रही बीजेपी:छतरपुर की घटना पर कहा-एक दिन तुम्हारे महल टूटेंगे; सीएम बोले-कानून से बड़ा कोई नहीं

Uncategorized

छतरपुर में 21 अगस्त को कोतवाली थाने पर पथराव और इसके बाद कांग्रेस से जुड़े नेता हाजी शहजाद अली की आलीशान कोठी और महंगी गाड़ियों को तोड़ने के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। औवेसी ने कहा- बीजेपी मुसलमानों को कलेक्टिव पनिशमेंट दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर हाजी शहजाद का घर अवैध था तो वह उसी दिन क्यों पता चला? तीस-तीस लाख की 3 गाड़ियों को क्यों तोड़ा गया? ओवैसी के अलावा यूपी के संभल से सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क और सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी छतरपुर की घटना पर एमपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला और सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है। इधर, छतरपुर में बसारी दरवाजा नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद जुमाउद्दीन ने पत्थरबाजी की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। औवेसी बोले- एक दिन तुम्हारे महल भी टूटेंगे ओवैसी ने कहा- पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को बीजेपी कलेक्टिव पनिशमेंट दे रही है। आज सत्ता के नशे में आकर बुलडोजर से मुसलमान के घरों को तोड़ रहे हैं, याद रखो गरीब की बद्दुआ तुम लोगों को बर्बाद करेगी। गरीब चाहे कोई हिंदू हो, मुसलमान हो, दलित हो, उसकी बद्दुआ तुमको बर्बाद कर देगी। कल इलेक्शन आएगा तो पब्लिक अपने वोट के जरिए तुमको डिमोलिश करेगी। जो कोई भी बुलडोजर के जरिए गरीबों के घरों को तोड़ रहा है, एक दिन तुम्हारे महल भी टूटेंगे। औवेसी बोले-देश रूल आफ लॉ से चलना चाहिए ओवैसी ने कहा- हम बीजेपी वालों को कह रहे हैं कि आप पावर ईटरनल नहीं है। आज आप सत्ता में हैं, कल आप नहीं रहेंगे। अगर कल दूसरी सरकार आकर आपके घर को बुलडोजर से तोड़ेगी तो क्या आपका घर सुरक्षित रहेगा? आपको भी पकड़कर रोड पर चलाया जाएगा तो क्या बोलेंगे आप? सीएम बोले- कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं इधर, विपक्ष के सवाल उठाने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है। जो कोई भी आतंक का पर्याय बनेगा, उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई। सीएम यादव शनिवार रात को इंदौर पहुंचे थे। जहां मीडिया के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। इमाम बोले- हम सरकार और मुख्यमंत्री के साथ छतरपुर में बसारी दरवाजा नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद जुमाउद्दीन ने पत्थरबाजी की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम अमन पसंद लोग हैं, हमारे शहर में हमेशा भाईचारा रहा है और हमेशा भाईचारा ही बना रहे। मैं हमेशा सरकार के साथ हूं और मुख्यमंत्री के साथ हूं। जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अल्पसंख्यक कांग्रेस एमपी के सभी जिलों में देगी ज्ञापन छतरपुर में हाजी शहजाद का घर गिराने की कार्रवाई पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को सर्कुलर जारी किया है। जिसमें सभी अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को संभागायुक्त कार्यालय पर जमा होकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही है। जमीयत उलमा ने की अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ की निंदा छतरपुर की घटना पर जमीयत उलमा की भोपाल में बैठक हुई। जिसमें मौजूद लोगों ने छतरपुर की घटना पर एक मत होकर कहा कि अतिक्रमण के नाम पर जो तोड़फोड़ की गई है उसकी हम निंदा करते है। सभी ने कहा कि अपराधी कितना ही बड़ा क्यों ना हो कानूनी प्रक्रिया के तहत ही उसे सजा मिलनी चाहिए। किसी का अपराध अभी सिद्ध ही नहीं हुआ है और उसे सजा देना ये कहां का न्याय है। इस तरह का व्यवहार किसी भी धर्म के व्यक्ति के साथ नहीं होना चाहिए। अपराधी मुसलमान हो तो फौरन उसका मकान तोड़ दिया जाता बैठक में ये भी आरोप लगाया कि ये देखने में आ रहा है कि देश, प्रदेश में इस तरह का व्यवहार अपराधी की जाति और धर्म देखकर किया जा रहा है। अगर अपराधी मुसलमान हो तो फौरन उसका मकान तोड़ दिया जाता है, जबकि अपराधी अन्य धर्म का हो तो उसे छोड़ दिया जाता है। इस तरह को दोहरा रवैया देश की अमन एकता के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि सरकारें सभी मजहब के लोगों की होती है। इस तरह की कार्रवाई से लोगों में ये संदेश जा रहा है कि शासन मुस्लिम दुश्मनी में कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के संबंध में कहा कि कांग्रेस को अपनी पुरानी पार्टी की विचारधारा के अनुसार न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए। कांग्रेस हमेशा मुसलमानों से संबंधित मामलों में सामने आने में देर करती है और सिर्फ औपचारिकता निभाती है। सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग यूपी के संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने छतरपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट को दखल देने की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ये पोस्ट की। सहारनपुर सांसद बोले- सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने छतरपुर की घटना पर कहा- ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के अंदर ये जो बुलडोजर संस्कृति बढ़ रही है, वह कानून को रौंदने का काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और यह देखना चाहिए कि कैसे बिना अदालत और पेशी के सीधे कार्रवाई हो रही है। मध्यप्रदेश में एक रात में ही एक बिल्डिंग को अवैध घोषित करके तोड़ दिया गया। साथ ही, घर के अंदर रखी गाड़ियों और सामान को निकालने की मोहलत भी नहीं दी गई और उन चीजों को भी बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने कहा- मैं साफ कहना चाहता हूं कि यह देश के लोकतंत्र पर हमला है। लोकतंत्र को तबाह और बर्बाद किया जा रहा है। कानून का पालन नहीं हो रहा है। इस बुलडोजर संस्कृति का अंत होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 21 तारीख को कोतवाली थाने पर पथराव हुआ था बता दें कि 21 अगस्त को छतरपुर में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में अपने धर्म गुरू पर टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने थाना पर पथराव कर दिया था। जिसमें टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के अगले दिन पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का आलीशान मकान जमींदोज कर दिया था। पुलिस इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ये खबरें भी पढ़ें – छतरपुर में पथराव से पहले का मौलाना का वीडियो:कहा- जो प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा, उसे ईद का जुलूस निकालने का हक नहीं