शाजापुर में श्रावण माह के बाद भादौ में भी महादेव अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। जिनके स्वागत के लिए पूरा नगर उत्साहित है। श्रावण में जहां भक्तों को ओंकारेश्वर महादेव का आशीर्वाद मिला था। अब भादौ माह में तीन महादेव ओंकारेश्वर, जयेश्वर और नीलकंठेश्वर महादेव अपने भक्तों को दर्शन देकर उन्हें निहाल करेंगे। इसके लिए मंदिर सहित नगर में तैयारियों का दौर जारी है। सावन में हर सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव की सवारी निकाली गई थी। अब भादौ के पहले सोमवार 26 अगस्त को भगवान ओंकारेश्वर की शाही सवारी निकलेगी। साथ ही सोमेश्वर महादेव और जयेश्वर महादेव भी राजसी ठाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। एक ही दिन में तीन शाही सवारी निकलने को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। जयेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सवारी में बड़नगर का बैंड और महादेव की पालकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। सवारी शाम 4 बजे तालाब की पाल से शुरू होकर कसेरा बाजार, आजाद चौक, नई सड़क, फव्वारा पाइंट से काछीवाड़ा, मगरिया होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। इस सवारी में बड़नगर का श्री गणेश बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगा। वहीं, महादेव भी पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। इसी तरह सोमवारिया स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से अपराह्न चार बजे शाही सवारी प्रारंभ होगी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सवारी में बैंड और बाबा का पालकी रहेगी। मंदिर से प्रारंभ होकर सवारी वजीरपुरा, लालपुरा, कुम्हारवाड़ा होते हुई महादेव घाट मंदिर पहुंचेगी। यहां आरती के बाद पुनः सोमवारिया बाजार पहुंचकर सवारी का समापन होगा। अगले हफ्ते नीलकंठेश्वर व मंगलनाथ की शाही सवारी भादौ के दूसरे सोमवार को गरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी। यह सवारी महापुर, स्टेशन रोड, धोबी चौराहा, टंकी चौराहा से होते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके अगले दिन मंगलवार को मां राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे स्थित मंगलनाथ मंदिर से शाही सवारी निकाली जाएगी। इसे लेकर भी मंदिर समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।