एमएसपी पर बेची गई फसल का नहीं हुआ भुगतान:किसान कांग्रेस ने जल सत्याग्रह कर किसानों को भुगतान दिलाए जाने की मांग की

Uncategorized

हरदा।रविवार को किसान कांग्रेस ने जिले के हंडिया में नर्मदा तट पर किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची गई मूंग की उपज का भुगतान नही मिलने को लेकर प्रदर्शन किया है।किसानों के साथ कांग्रेस नेताओं ने बेची गई उपज का भुगतान दिलाए जाने को लेकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। उसके बाद उफनती नर्मदा में जल सत्याग्रह कर किसानों को जल्द से जल्द भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। वही किसानों को फसल बेचने के डेढ़ महीने से अधिक समय बाद भी भुगतान नही करने को लेकर खरीदी करने वाली एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए हंडिया थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा है।किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि सरकार ने मूंग खरीदी किसानों के साथ छलावा किया है। पहले किसानों से कम उपज खरीदी गई। उसके बाद आंदोलन करने पर खरीदी की मात्रा को बढ़ाया गया।वही जब किसानों ने अपनी उपज को बेच दिया है तो उसके डेढ़ महीने के बाद भी किसानों को भुगतना नही हो सका है।जिसके चलते सैकड़ों किसान बैंकों में डिफॉल्टर हो गए हैं। वही कई किसान फसल बीमा की प्रीमियम भी जमा नही कर पा रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को देरी से भुगतान देने के चलते इतने दिनों का ब्याज दिया जाए। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों को खाद बीज के लिए रुपयों की जरूरत रही है।लेकिन सरकार ने किसानों ने भुगतान समय से नही दिया है। जिससे किसानों को साहूकारों से रुपया लेना पड़ा है। उन्होंने सरकार से किसानों की बकाया राशि बिना किसी देरी के जमा करने की मांग की है। उधर, विपणन संघ के अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसानों से 844 करोड़ की मूंग खरीदी गई है। जिसमें 625 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते में पहुच गया है। वही बचे 219 करोड़ के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। एक हफ्ते में सभी किसानों के खातों में भुगतान पहुंच जाएगा।