आसमानी बिजली से चार झुलसे:भिंड के ढोंचरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट से चरवाहे

Uncategorized

भिंड के ढोंचरा गांव के नजदीक चार चरवाहे पर रविवार दोपहर को तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे चारों ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, यहां दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, ढोंचरा गांव में दोपहर 2:30 बजे के करीब तेज बरसात हो रही थी तभी सिंध नदी के किनारे मवेशी चराने वाले ग्रामीण बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी तेज गरज चमक के साथ एक आसमानी बिजली पेड़ पर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से श्याम सिंह राजावत (40)पुत्र विश्वनाथ सिंह, हरविलास (55) पुत्र लज्जाराम ओझा, अशोक गुप्ता (40) पुत्र किशनमुरारी गुप्ता, सोनू (32) पुत्र हुकुम सिंह राजावत चारों निवासी ढोंचरा बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी देते हुए गोलू शर्मा ने बताया कि बारिश से बचने के लिए जब हम पेड़ के नीचे खड़े थे तभी तेज आसमानी बिजली गिरी तो चार लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां श्यामसिंह व हरविलास की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार मोहनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होने बताया कि हादसे में घायल हुए ग्रामीणों की हालत खतरे से बाहर है, जिनका इलाज किया जा रहा है।