मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार शाम पन्ना पहुंचेंगे। रहे है। वे भगवान जुगल किशोर के दर्शन कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय भक्ति पर्व का भी शुभारंभ करने के साथ ही श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। सीएम पद की शपथ लेने के बाद जिले में उनका यह पहला कार्यक्रम होगा। जिसके लिए प्रशासन ने सम्पूर्ण तैयारियां कर ली हैं और नगर में अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। बुंदेला राजा राजा ने कराया था मंदिर का निर्माण दरअसल, पन्ना के श्री जुगलकिशोर जी मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा राजा हिंदूपत सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान 1756 से 1778 तक किया था। किंवदंतियों के अनुसार, इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को वृंदावन से ओरछा और पन्ना लाया गया था। यहां विराजित भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी जुगलकिशोर के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इनके आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं। मंदिर में बुंदेला मंदिरों की सभी स्थापत्य विशेषताएं हैं। जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्षिणा मार्ग शामिल हैं। जुगल किशोर मंदिर संपूर्ण देश में अनूठा है। यहां राधा कृष्ण की जोड़ी के अनुपम दर्शन होते हैं। कहा जाता है कि श्रीकृष्ण की मुरलिया में बेशकीमती हीरे जड़े गए थे। जिसको लेकर सैकड़ों साल से यह भजन गाया जाया रहा है। पन्ना के जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े…। जन्माष्टमी के दिन भगवान अपनी हीरा जड़ित मुरली धारण करेंगे और उनके लिए आज विशेष वस्त्र वृंदावन से मंगवाए गए हैं। मन्दिर का निर्माण 1756 ई. में तत्कालीन पन्ना नरेश हिन्दूपत जी ने कराया था। कहा जाता है कि राधा कृष्ण की यह जोड़ी ओरछा से यहां आई थी। समूचे बुंदलेखंड में यह मंदिर कृष्ण भक्तों की आस्था का केंद्र है। इसे बुंदेलखंड के वृंदावन की संज्ञा दी जाती है। यहां जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। सीएम के आगमन को लेकर पार्किंग एवं ट्राफिक डायवर्सन प्लान 1-पॉलिटेक्निक ग्राउंड पार्किंग स्थल- कार्यक्रम में आने वाली समस्त बसें डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा से चटर्जी मार्ग से अस्पताल तिराहा से होते हुए पॉलिटेक्निक ग्राउंड के अन्दर बस चालक बसों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
2-आर.एस.एस. ग्राउंड में पार्किंग– कार्यक्रम में अजयगढ़, बृजपुर, पह़ाडीखेरा की ओर से आने वाली यात्री बसों की पार्किंग के लिए आर.एस.एस. ग्राउंड के अन्दर बस चालक बसों की पार्किग होगी। 3-महेन्द्र भवन ग्राउंड पार्किंग- दो पहिया, चार पहिया वाहन चालक महेन्द्र भवन के अन्दर वाहनों को पार्क करेंगे। 4-लवकुश बाटिका और डायमंड पब्लिक स्कूल के अंदर पार्किंग व्यवस्था- अतिथि और कार्यकर्ताओं के वाहनों को चित्रगुप्त मन्दिर तिराहा से होते हुए लवकुश वाटिका और डायमण्ड पाब्लिक स्कूल के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है। 5-मनहर महिला समिति ग्राउंड पार्किंग- बल्देव मन्दिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को मनहर महिला समिति स्कूल ग्राउंड के अन्द पार्क करेंग। बस स्टैण्ड से आने जाने वाली यात्री बसों का डायवर्सन मार्ग चार्ट 1-अजयगढ, बृजपुर पहाड़ीखेरा तरफ से आने-जाने वाली बसें अजयगढ, धरमपुर की ओर से आने वाली समस्त यात्री बसें सिटी पोस्ट ऑफिस से पन्ना-अजयगढ वाय-पास मार्ग से होते हुए डायमण्ड चौराहा से होकर ब्लॉक तिराहा, बीटीआई तिराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। 2-सतना, छतरपुर, अमानगंज, पवई, गुनौर से आने वाली समस्त यात्री बसें डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, बीटीआई तिराहा से होकर बस स्टैंड पहुंचेंगी।