जन्माष्टमी पर्व के चलते गोपाल मंदिर क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। इसमें सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक आसपास के 13 रास्तों से चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया एवं दिलीप सिंह परिहार ने बताया 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर गोपाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था तय की गई है। जिन श्रद्धालुओं को गोपाल मंदिर दर्शन के लिए चौपहिया वाहन से जाना है, वे अपने वाहन को कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्किंग कर जा सकेंगे। 26 अगस्त की सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक कार्यक्रम समाप्त होने तक केडी गेट, दानीगेट, शंकराचार्य चौराहा, चक्रतीर्थ टर्निंग, तेलीवाड़ा चौराहा, निकास से तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, इंदौरगेट, दौलतगंज चौराहा, हरसिद्धि पाल, गुदरी चौराहा, लोहे का पुल और हरिफाटक टी से गोपाल मंदिर के लिए चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वहीं दोपहिया वाहनों का कमरी मार्ग, लखेरवाड़ी टर्निंग, छत्रीचौक और सौभाग्येश्वर गली से डायवर्सन किया जाएगा। यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील कि है कि 26 अगस्त को वे मंदिर दर्शन जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों (ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा) का उपयोग करें, क्योंकि गोपाल मंदिर के आसपास पार्किंग की जगह सीमित है।