मध्यप्रदेश में तेज बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। विदिशा में शुक्रवार को शुरू हुई बारिश रातभर जारी रही। इस दौरान विदिशा में लगभग ढाई इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज (शनिवार) प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान विदिशा में ढाई इंच बारिश हुई। जबकि इस दौरान जिले में 127 एमएम बारिश हुई। जिसमें विदिशा में 65 एमएम, बासौदा में 0 एमएम, कुरवाई में 4 एमएम बारिश, सिरोंज में 13 एमएम, लटेरी में 9 एमएम, ग्यारसपुर में 8 एमएम बारिश , गुलाबगंज में 1 एमएम, नटेरन में 1 एमएम, शमशाबाद में 21 एमएम और पठारी में 5 बारिश हुई है। वहीं 1 जून से अब तक जिले में 8515.8 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश गुलाबगंज तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 936 मिमी, बासौदा में 767 मिमी, कुरवाई में 1039.9 मिमी, सिरोंज में 731 मिमी, लटेरी 846.3 मिमी, ग्यारसपुर में 739 मिमी, गुलाबगंज में 642 मिमी, नटेरन में 812 मिमी, शमशाबाद में 748 मिमी तथा पठारी तहसील में 1254.6 मिमी बारिश हो चुकी है।