छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में पिछले 24 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है, भादो मास लगने के बाद लगातार बारिश अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले में अब तक 981 मिली मीटर बारिश हो चुकी है वहीं पेंच नदी का फ्लो बढ़ने के कारण माचागोरा बांध के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है कोई क्षेत्र में मक्के की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है नहीं अधिक बारिश से किस सहित आम लोगों को भी परेशानी होने लगी है। जानिए कहां हुई कितनी बारिश मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा में 50, मोहखेड में 5, तामिया में 8, अमरवाड़ा में 5, चौरई में 4.2 हर्रई में 65, बिछुआ में 0, परासिया में 6, जुन्नारदेव में 19, चाँद में 1, उमरेठ में 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।