24 घंटे में ईसागढ़ में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड:बाकी सभी जगह हल्की-हल्की बारिश हुई, आज सुबह से भी छाए बादल

Uncategorized

जिले भर में इस समय लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रतिदिन दिन और रात के समय रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे जिले में बारिश का कोटा सामान्य के करीब पहुंच चुका है। कुछ ही बारिश होने पर सामान्य बारिश का कोटा पूर्ण हो जाएगा। बीते 24 घंटे में (शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से शनिवार की सुबह 8:00 बजे) तक ईसागढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि अशोकनगर में 14, चंदेरी में 13 एवं मुंगावली में 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं शनिवार सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर जारी है साथ ही घने बादल भी छाए हुए हैं। लगातार बारिश होने की वजह से नाले बार-बार उफान पर आ रहे हैं। साथ ही तालाब भी लगभग फुल हो गए। पूरे बारिश के सीजन में जिले में 813 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य बारिश का कोटा 882 मिलीमीटर है।