ग्वालियर में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात बारिश हुई है। रात को करीब एक घंटे बारिश के चलते रात के तापमान में गिरावट आई है। पर शनिवार सुबह तेज धूप ने उमस और बैचेनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। ग्वालियर में अब तक 721.1 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। ग्वालियर की पांच तहसीलों में घाटीगांव व मुरार पर सबसे ज्यादा मेघ मेहरबान रहे। जबकि चीनोर तहसील में सबसे कम बारिश हुई। जिले की पांच तहसील में भू अभिलेख में बारिश के दर्ज आंकड़ों के अनुसार रेड जोन घाटीगांव में इस साल अब तक 863 एमएम, मुरार में 716.7 एमएम, भितरवार में 662.9 एममए, डबरा में 629.9 एमएम व चीनोर में 435.9 एममए बारिश हुई है। घाटीगांव में दो दिन पहले भारी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार घाटीगांव में अधिक बारिश का कारण यहां बादलों को अधिक नमी मिलना है। ग्वालियर में शुक्रवार रात रिमझिम के बाद तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हुआ तो पिछले 2 दिन से पढ़ रही उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन शनिवार सुबह फिर तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। रात को बारिश के बाद शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि रात को एक घंटे में रिमझिम बारिश में 4.4 एमएम पानी गिरा है। कुल बारिश 721.1 एमएम हो चुकी है। पर शनिवार सुबह से धूप निकलने से शहर के लोगों का फिर चिपचिपाहट वाली गर्मी सता रही है।
पिछले साल से अब तक 263.9 मिमी ज्यादा बरसे बादल
जिले में पिछले साल की तुलना में अब तक 263.9 मिमी ज्यादा बादल बरस चुके हैं। पिछले साल 397.8 मिमी बारिश हुई थी। जबकि इस साल जिले में अब तक 661.7 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन ग्वालियर के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तो 25 व 26 अगस्त को तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
अभी तिघरा डैम का जलस्तर 734.7 फीट
ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई है लेकिन तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश से तिघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। तिघरा का जलस्तर 734.7 फीट पर पहुंच गया है। यहां बता दें कि तिघरा डैम की कुल क्षमता 740 फीट है, लेकिन 738 फीट के बाद गेट खोलने की तैयारी कर ली जाती है। अभी 734.7 फीट जलाशय भर चुका है। जल्द तिघरा के गेट खुल सकते हैं। मौसम में आगे क्या… 25 और 26 अगस्त को तेज बारिश होगी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्वालियर सहित अंचल के जिलों में आज हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अरब सागर में चक्रवाती घेरा अगले 48 घंटे के दौरान सक्रिय होगा, जिससे 25 व 26 अगस्त को अंचल के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।