सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक:पदाधिकारी बोले हमें लोगों को सदस्यता दिलाकर जोड़ना है, तोड़ना नहीं

Uncategorized

जिले में भाजपा सदस्यता अभियान की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया की अध्यक्षता, जिला संगठन प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई थी। बैठक में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक हरदीप सिंह डंग, चंदरसिंह सिसौदिया, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बंसल ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अपने जिले में भाजपा की ताकत को प्रत्येक बूथ पर मजबूत करना है। उन्होंने आगे कहा कि हमें लोगों को जोड़ना है, तोड़ना नहीं, जो विरोधी है उसका भी बांह फैलाकर स्वागत करना है। हमें अपने मतदाताओं और विरोधियों दोनों को पार्टी का सदस्य बनाना है। जो एक बार भाजपा का सदस्य बन जाएगा वह पार्टी के लिए लगातार काम करेगा क्योंकि भाजपा का सदस्य किसी भी काम को मिशन के रूप मे काम करता है। जिला संगठन प्रभारी गोपी कृष्ण नेमा ने कहा की मंदसौर जिला भाजपा संगठन प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। पूर्व में सम्पन्न हुए बूथ पहला विस्तार अभियान और 2.0 में जिले ने भोपाल बैठक में अपनी पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व में सदस्य बने हुए है लेकिन हमारी भी सदस्यता 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी अर्थात हमें 1 सितंबर को पुनः भाजपा का सदस्य बन कर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाना है और साथ ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र चाहे वह मंडल हो चाहे बूथ स्तर समाज के सभी वर्गों के साथ घर-घर संपर्क कर उन्हें भी पार्टी की रीति नीति, राष्ट्रवाद पर चर्चा कर पार्टी का सदस्य बनने हेतु प्रेरित करना है। इन्होंने कहा कि 1 सितंबर को प्रधानमंत्री एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवा कर इसका शुभारंभ करेंगे । उसी दिन मंदसौर जिले के सभी 1137 बूथ पर बूथ कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 सदस्यों का पंजीयन अवश्य करें। जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि इस अभियान के दौरान शीर्ष स्तर से लेकर बूथ स्तर तक प्रदेश के हर भौगोलिक क्षेत्र के लोगों को पार्टी से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। मंदसौर जिले में यह अभियान सर्वसमावेशी भी होगा, जिसमें समाज के हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, डॉक्टर, कलाकार, खिलाड़ी आदि सभी वर्गों के लोगों तक पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और उन्हें पार्टी से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणामों के दृष्टिगत हर बूथ का विश्लेषण किया है और इस अभियान के दौरान हम कमजोर और मजबूत हर तरह के बूथों पर फोकस करेंगे। आज जिला बैठक के बाद 25, 26, 27 अगस्त को मंदसौर जिले के सभी मंडलो की कार्यशाला सम्पन्न होगीं। जिसमें एक मुख्य वक्ता और दो प्रभारियों को इस सदस्यता अभियान हेतु जिला भाजपा से भेजा जायेगा। इसके बाद 31 अगस्त को जिले के सभी 1137 बूथों पर एक ही दिन सदस्यता अभियान कार्यशाला सम्पन्न होगी। सदस्यता अभियान विभिन्न चरणों में संचालित होगा।