थाना पदमनगर पुलिस ने मूंग चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 30-31 जुलाई की दरमियानी रात को आरोपियों ने नई अनाज मंडी में मूंग चाेरी की वारदात की थी। एक व्यापारी की दुकान से तीन बाेरियों में सवा क्विंटल मूंग भरा और चोरी करके ले गए थे। बाहेती कॉलोनी निवासी व्यापारी नरेंद्र सिंह चौहान ने शिकायत की थी कि दुकान की पीछे की दीवाल को तोड़कर बदमाशों ने दुकान में रखी मूंग की बोरियां चुरा ली थी। तीन बोरियों में 10 हजार रूपए कीमत का 40-40 किलो मूंग भरा हुआ था। जो कि बदमाश ले गए है। पुलिस ने संदेह के आधार पर विजय उर्ग चिंटू पिता मयाराम (19) निवासी सम्मति नगर, आकाश पिता माणक राठौर (21) निवासी दादाजी वार्ड महालक्ष्मी चौक, दीपक पिता रंजू मुजाल्दे (19) निवासी रघु किराना के पास संजय नगर, शिवा पिता राधेश्याम योगीनाथ (18) निवासी नई अनाज मंडी के पास दादाजी वार्ड, दिनेश पिता नन्नू धुर्वे (19) निवासी महालक्ष्मी चौक दादाजी वार्ड को कस्टडी में लिया। जिन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मूंग की तीन बोरियां, जिसमें 40-40 किलोग्राम की तीन बोरियां कुल वजन 120 किलो बरामद किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। जिन्हें न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर जेल भेज दिया।