विधायक मधु भगत के घर और कार्यालय में लगी आग:लाखों रुपए को हुआ नुकसान, पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया

Uncategorized

परसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक मधु भगत के चरेगांव स्थित घर और कार्यालय में आग लग गई। घटना बीते 23 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे की है। इस आगजनी में एससी, लैपटॉप, वॉटर कूलर, एलसीडी, सोफा सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया है। घटना के दौरान विधायक मधु भगत भोपाल और बेटे सोमिल और बहु घर से बाहर थे। कार्यालय में काम करने वाला स्टॉफ भी किसी काम से बालाघाट आया था। इस वजह से घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले भाई के परिवार दी। चरेगांव चौकी प्रभारी साधुसिंग गुर्जर ने बताया कि प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया है। आगजनी से विधायक निवास और कार्यालय में तकरीबन सवा तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विधायक मधु भगत का कहना है कि वह भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ थे। इस दौरान ही उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्हें बताया गया कि एससी और लैपटॉप में शार्ट सर्किट से ब्लास्ट होने से आग लग गई। जिससे निवास में लगे अन्य इलेक्ट्रानिक सामान, घर और कार्यालय में रखे सामानों आग की चपेट में आ गए। मधु भगत ने कहा कि वह क्षेत्रीय काम से भोपाल आए थे, जबकि बेटा-बहू भी बाहर थे। घर और कार्यालय में आगजनी से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। लैपटॉप पर रखा, राजनीति और क्षेत्रीय कार्यो से संबंधित सारा डाटा आग में जलकर राख हो गया। हालांकि उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि उस दौरान वहां स्टॉफ, घर और कार्यालय आने वाले ग्रामीण मौजूद नहीं थे। अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी।