खंडवा में लगातार अपराध बढ़ रहे है, वहीं अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस सख्ती बरती रहीं है। यहीं सख्ती उनके लिए दुखदाई हो गई है। हालात ऐसे है कि, जिले के तीन थाने टीआई विहिन हो गए है। एसपी ने मोघट रोड टीआई संजय पाठक को भी लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एचसीएम शिवेंद्र शर्मा को निलंबित करने की कार्रवाई की है। गुरूवार की रात थाना मोघट रोड से 5 संदेही जाली तोड़कर फरार हो गए। इन लोगों को बाइक चोरी के सिलसिले में पुलिस ने उठाया था। पूछताछ के लिए थाने लेकर आए थे। लेकिन रात में मौका पाते ही यह लोग खिड़की की जाली तोड़कर भाग निकले। शुक्रवार सुबह मामला गर्माया और टीआई पाठक की सख्त कार्यशैली से नाराज नेता भी प्रशासन पर हावी हो गए। एसपी मनोज राय ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया। इधर, शुक्रवार थाना पंधाना में एक संदेही युवक ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले ने प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा दिया। इस मामले में एसपी ने टीआई, एसआई सहित दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया। इसके पूर्व में कोतवाली टीआई को एक चोरी के प्रकरण में लाइन अटैच किया था। करीब दो महीने से कोतवाली जैसा पुलिस थाना भी टीआई विहीन है।