बिजली कंपनी ने चोरी रोकने के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाई तो लोगों ने मीटर में टेम्परिंग कर बिजली चोरी शुरू कर दी। ऐसे ही चार लोगों के खिलाफ बिजली कंपनी ने छोला पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को आवेदन दिया है। 63000 रुपए के बिल भी थमाए हैं। बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से कंपनी 17 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल बिछा चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि भानपुर क्षेत्र के बादशाह, जलाल, शफीका और शमशाद ने मीटर में टेम्परिंग करके बिजली चोरी की है। इन्होंने मीटर की सील तोड़कर उसका न्यूट्रल कंट्रोल करके रीडिंग गायब कर दी। यहां जून में बिजली सप्लाई चाल करके 11 डीटीआर पर 250 फीडर पिलर लगाए गए हैं। बिजली चोरी के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में 200 करोड़ रुपए खर्च कर अंडरग्राउंड केबल बिछाई जा रही है। डेढ़ मीटर नीचे पाइप में केबल डाली गई थी अफसरों ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल बिछाने सड़क के बाजू में गड्ढे खोदे गए। फिर 300 स्क्वायर मीटर एचडीपीई पाइप और फिर केबल डाली गई। केबल की ओपनिंग वाले हिस्से में जंक्शन बॉक्स यानी फीडर पिलर लगाए गए। केबल डेढ़ मीटर नीचे तक बिछाई गई है। डुप्लीकेट चाबी तक बनवा ली लॉक की प्रोजेक्ट के तहत बिजली के खंभों की जगह घरों तक कनेक्शन देने के लिए फीडर पिलर लगाए गए हैं। बिजली चोरों ने इन फीडर पिलर के लॉक की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर ताला भी तोड़ दिया।