ग्वालियर में एक बार फिर बेखौफ चार बदमाशों ने मार्केट में खरीदारी करने के लिए जा रही बैंक मैनेजर की पत्नी से गहने-नकदी छीन लिए हैं। बदमाशों ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने महिला को रोका और धमकाकर जेवर व नकदी छीन लिए। वारदात के बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर भाग निकले। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के वैष्णोपुरम स्थित पोहा फैक्ट्री के पास दो दिन पहले की है। करीब तीस मिनट बाद जब महिला को होश आया तो उसने तत्काल पति को सूचना दी। इसके बाद वह थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक बदमाश महिला से पता पूछते हुए दिख रहा है।
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के वैष्णोपुरम निवासी शिवानी सिंह पत्नी रामेन्द्र सिंह मूल रूप गोरमी भिण्ड की रहने वाली है। शिवानी के पति रामेन्द्र सिंह एक निजी बैंक में क्रेडिट कार्ड मैनेजर हंै। दो दिन पहले वह घर से बाजार सामान लेने के लिए जा रही थी और अभी वह पोहा फैक्ट्री के पास पहुंची थी कि तभी चार युवकों ने उसे रूकने के लिए बोला और एक युवक ने पास आकर डॉक्टर कविता के बारे में पूछा। जब उन्होंने उसे जानने से इनकार किया तो युवक ने बताया कि वह नाक, कान और गले का उपचार करती है। इस पर भी महिला ने डॉक्टर के बारे में पता होने से मना किया। इसी बीच उसके तीन अन्य साथी भी वहां पर पहुंच गए और उसे धमकाकर कुछ दूरी पर लेकर पहुंचे। यहां धमका कर उससे पांच हजार रुपए नकदी, एक सोने की चेन, मंगलसूत्र, बाली, कानों के टॉप्स और एक सोने का ओम लॉकेट ले लिया। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है।
बदमाश बेहोश कर भागे
जेवर व नकदी लेने के बाद बदमाशों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया और उसके बाद वह अचेत हो गई और आधा घंटे बाद होश आया तो बदमाश वहां से गायब थे। मामले की सूचना पति को दी तो पति घर पहुंचा और पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचा। जहां पर पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
फुटेज मिले, पुलिस ने तलाश शुरू की
पुलिस ने जब इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो बदमाशों के फुटेज मिले है , पुलिस अब CCTV फुटेज के अधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।