ग्वालियर में एक प्राइवेट स्कूल में लेडी टीचर और स्टूडेंट के बीच मारपीट का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पता लगा है कि स्टूडेंट अपनी 11वीं की मार्कशीट लेने के लिए स्कूल पहुंचा था, लेकिन बकाया फीस को लेकर टीचर से बहस हो गई। जिसमें टीचर ने छड़ी से उसे पीटा तो छात्र ने भी टीचर में चांटा जड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम हजीरा के CBS पब्लिक स्कूल में दो दिन पहले का बताया जा रहा है। शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद और दोनों पक्षों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। छात्र ने लगाए टीचर पर आरोप शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल में रहने वाला एक छात्र (17 वर्षीय) यहां स्थित CBSE स्कूल में पढ़ाई करता था। उसने 1 साल पहले 11वीं से स्कूल के साथ-साथ पढ़ाई भी छोड़ दी। छात्र अपनी 11वीं की मार्कशीट और TC लेने के लिए स्कूल में गया तो स्कूल में बकाया फीस जमा करने की बात को लेकर प्रिंसीपल और टीचरों के साथ विवाद हो गया। छात्र का आरोप है कि टीचर ने मार पिटाई के साथ ही उसे जाति सूचक गालियां भी दी। प्रिंसिपल बोली- आरोप निराधार स्कूल प्रिंसिपल ने जाति सूचक गाली देने के आरोप को निराधार बताया है। प्रिंसिपल के मुताबिक बच्चा मार्कशीट और TC लेने आया था। बाकी फीस जमा करने को कहा तो उसने टीचरों के साथ बदतमीजी की। टीचर का गला पकड़ा और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुचे और अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। छात्र की तरफ से की गई शिकायत में स्कूल प्रिंसिपल निशा सेंगर, टीचर रजनी और राकेश पर मारपीट सहित एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में केस कायम किया गया है। वहीं, स्कूल की तरफ से दिए गए शिकायती आवेदन में छात्र के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के केस दर्ज किया गया है। जिसे लेकर पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो में एक दूसरे से मारपीट करते दिखे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्र और लेडी टीचर एक दूसरे को मारते दिख रहे हैं। यहां बच्चे के परिजन ने पहले स्कूल में हंगामा किया। टीचर ने विरोध किया। इसके बाद दोनों के बीच में मारपीट हुई है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है।
स्कूल प्रबंधन का कहना
हजीरा स्थित सीबीएस स्कूल की प्रिंसिपल निशा सेंगर का कहना है कि छात्र ने 2 साल पहले 11वीं से स्कूल छोड़ दिया था। वो मार्कशीट और TC लेने आया था। उससे बाकी फीस जमा करने को कहा गया था। इस पर उसने टीचर्स के साथ बदतमीजी की। टीचर का गला पकड़ा और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ।
पुलिस का कहना
इस मामले में हजीरा टीआई शिवमंगल सिंह का कहना है कि स्कूल में विवाद के बाद टीचर व स्टूडेंट में मारपीट हुई है। जिसके बाद दोनों पक्ष थाना आए और दोनों की शिकायत को सुनते हुए मामला दर्ज कर लिया है।