कोतवाली थाना क्षेत्र पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास करीब 7 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास ही त्रिवेणी जायसवाल के निर्माणाधीन मकान में टपरा बनाकर चौकीदारी का काम करने वाली महिला कलावती गोड़ उर्फ कलिया ( 58) को पकड़ा है। महिला ने बहन के लकड़े गोलू गोड़ पिता स्व. श्यामलाल गोड़ (उम्र करीब 21) और उसके साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। ये था पूरा मामला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सारिका पटेल के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख के चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार सारिका पटेल पति रामप्रकाश पटेल (उम्र 34 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे वह अपने घर में ताला बंद कर अपने भाई को राखी बांधने ग्राम रक्शा गई थी, वहीं राखी का त्योहार होने से मकान में रहने वाले दो किरायेदार भी अपने-अपने घर चले गए थे। गुरुवार को घर आने पर तीन कमरों के ताले टूटे मिले। कमरे की अलमारी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात रखे थे। एक सोने का हार, दो सोने के टॉप्स, दो कानों के झूमके, एक सोने का लॉकेट और दो चांदी की पाजेब, 10 चांदी का चूड़ा, दो चांदी की पायल और 50 हजार नगद अनुमानित कीमत 7 लाख की चोरी की गई है।