पृथ्वीपुर कॉलेज में हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम:प्राचार्य पांडे बोले- राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर विद्यार्थियों को समाज सेवा करनी चाहिए

Uncategorized

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के शासकीय कॉलेज में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर विद्यार्थियों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत फूलमाला, तिलक और बैज लगाकर किया गया और एनएसएस के लक्ष्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज निवाड़ी के जिला संगठक डॉ. एलआर प्रजापति ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यदि छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना के नियम और उद्देश्यों के साथ-साथ कदम मिलाकर चलते हैं, तो उनके व्यक्तित्व में एक नया परिवर्तन देखने को मिलता है। जो पूरी तरह से राष्ट्र भक्ति और जन सेवा से भरा होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना सेन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न शिविर की जानकारी और एन एस एस के गीतों के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। संस्था के प्राचार्य अमित कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर विद्यार्थियों को समाज सेवा करनी चाहिए और इसके लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महाविद्यालय की अनेक छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों के विशेष शिविरों में भी प्रतिभागी बनकर महाविद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाने का कार्य कर चुके हैं।