पनपथा बफर में दिखाई दी बाघिन तारा:भालूमाड़ा क्षेत्र में सफारी में बाघिन को देख पर्यटक हुए रोमांचित

Uncategorized

उमरिया बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर जोन में पर्यटक बाघिन तारा को देख रोमांचित हो गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर जोन में शुक्रवार को सफारी में पर्यटक जंगल में प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए सैर कर रहे थे, तभी पनपथा बफर जोन के भालूमाड़ा क्षेत्र में बाघिन तारा जंगल में सैर करती हुई दिखाई दी। बाघिन तारा झाड़ियां के बीच से निकलकर नाले से होते हुए वापस जंगल की ओर चली गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोर और बफर दोनों ही जोन में बाघ,बाघिन के और वन्य प्राणियों के दीदार हो जाते हैं। बाघिन के दीदार के बाद पर्यटक रोमांचित हो गए और उत्साहित होकर बाघिन का वीडियो बना लिया। बाघिन तारा और तीन शावक बाघिन तारा की उम्र लगभग 8 वर्ष होगी।बाघिन ने अपनी टेरिटरी खितौली जोन पनपथा बफर में बना रखी है। बाघिन के तीन शावक भी है।