निराश्रित मवेशी पकड़ने के दौरान पूर्व पार्षद ने मारपीट की:नर्मदापुरम में हाका दल प्रभारी को थप्पड़ मारे, भाजपा नेता पूर्व-पार्षद पर FIR

Uncategorized

नर्मदापुरम में निराश्रित मवेशियों को पकड़ने के दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद ने नगरपालिका के हाका दल प्रभारी से गाली-गलौच व मारपीट की। पूर्व पार्षद ने तीन थप्पड़ लगाएं और वीडियो बनाने से रोकने झपटा भी मारा। इतना ही नहीं पूर्व पार्षद ने धमकी भी दी कि अगली बार मेरी गाय पकड़ी तो जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट की यह घटना शुक्रवार शाम करीब 6.30बजे की है। जिसके बाद हाका दल व नगरपालिका के कर्मचारी और सीएमओ हेमेश्वरी पटले शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे। रात 10.30बजे पूर्व पार्षद प्रकाश तिवारी के खिलाफ मारपीट, गाली–गलौच व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा की धारा नहीं लगाई। जिससे हाका दल के कर्मचारियों में रोष है। उनका कहना है कि मवेशियों को पकड़ने का काम नगरपालिका के निर्देंश पर कर रहे। जो शासकीय कार्य है। इस दौरान मारपीट होना, शासकीय कार्य में बाधा के अपराध में नहीं आता क्या? फरियादी गगन सोनी ने बताया वो नगरपालिका का संविदा कर्मचारी है। उसे हाका दल का प्रभारी बनाया गया है। हम लोग नगर में आवारा मवेशियों को पकड़कर अस्थायी गौशाला रेसलपुर में छोड़ते है। शुक्रवार शाम करीब 6.30बजे मैं, दल के सदस्य राहुल यादव, दिलीप केवट, व अन्य लोग गोंडविला गली मीनाक्षी चौक की गली में बैठै मवेशियों को पकड़ रहे थे,तभी उसी मोहल्ले में रहने वाले पूर्व पार्षद प्रकाश तिवारी आए बोले मेरी गाय क्यों पकड़ी। जब दल प्रभारी सोनी ने कहा जब आपकी गाय है तो बांधकर रखना चाहिए, रोज मवेशी को खुल्ला क्यों छोड़ते हो। इस पर पूर्व पार्षद गुस्सा हो गए ओर हाका दल के कर्मचारियों को गली से जाने का कहने लगे। घटनाक्रम का दल प्रभारी सोनी वीडियो बना रहे थे तो पूर्व पार्षद ने गुस्से में आएं और मोबाइल छुड़ाते हुए मारपीट की। तीन थप्पड़ दल प्रभारी सोनी को मारे। दल के कर्मचारी राहुल यादव व दिलीप केवट ने बीच-बचाव किया। कोतवाली टीआई सौरभ पांडे ने बताया मवेशी पकड़ने के दौरान प्रकाश तिवारी द्वारा हाका दल प्रभारी से मारपीट की गई। प्रकाश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शासकीय कार्य में बाधा की धारा लगेगी या नहीं, वो कर्मचारी के दस्तावेज देखने के बाद ही तय होगी।