नाले को किया अतिक्रमण मुक्त:प्रशासन ने सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा

Uncategorized

दमोह नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में शनिवार को नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पानी की निकासी के लिए बने बड़े नाले किनारे लोगों ने निर्माण कर लिया था। मौके पर सीएमओ, दमोह तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा। लोगों ने पानी निकासी के लिए बने बड़े-बड़े नालों पर पक्के निर्माण कर लिए थे, इस कारण से यहां बारिश का पानी कॉलोनी में भर जाता था। करीब 20 दिन पहले दमोह में हुई लगातार बारिश के बाद क्षेत्र में 4 फीट तक पानी भर गया था और लोगों को घरों से सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को यहां नाव तक चलानी पड़ी थी। इसके अगले ही दिन कलेक्टर सुधीर कोचर वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे तब लोगों ने बताया था कि यहां कई लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती और इसी कारण बारिश का पानी कॉलोनी में भर गया था। कलेक्टर ने लोगों से कहा था कि लोग अपने अतिक्रमण खुद हटा लें, नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। शनिवार को प्रशासन मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर करीब 1 बजे से बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद कार्रवाई को रोक दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक अतिक्रमण पूरी तरह साफ नहीं हो जाएगा यह कार्रवाई चलती रहेगी।