नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों का कलेक्टर को ज्ञापन:अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग, अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Uncategorized

मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन दिया है। मऊगंज के 15 में से 13 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के की मांग की है। आवेदन देने वालों में 9 पार्षद बीजेपी और 4 कांग्रेस के पार्षद शामिल हैं। पार्षदों ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को आवेदन दिया। उन्होंने अध्यक्ष बृजवासी पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष का निर्वाचन अगस्त 2022 में हुआ था। 2 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। पार्षदों का दावा- अध्यक्ष के पास कम पार्षदों का समर्थन ज्ञापन में मांग की है कि नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल को अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए। दावा किया गया अध्यक्ष के पास निर्धारित संख्या से कम पार्षदों का समर्थन प्राप्त है। इस वजह से उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई की जा सकती है। आवेदन देते समय मौजूद 13 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं। पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष पटेल पर दो सालों में भ्रष्टाचार और मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। आवेदन पर मंगलवार को होगी सुनवाई पार्षदों के आवेदन पर सुनवाई मंगलवार 27 अगस्त को होगी। अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्षदों के दल ने आवेदन दिया है। कलेक्टर की अनुपस्थिति में और छुट्टी होने के वजह से उनके आवेदन पर सुनवाई मंगलवार को होगी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज बृजवासी पटेल ने कहा, ‘भ्रष्टाचार का आरोप निराधार है। भाजपा में जाने के बाद यहां विकास के कार्य शुरू हुए थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है वह राजनीति के शिकार है और विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं।’