डिप्टी कलेक्टर और नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ करवाई:फव्वारा चौक से प्राइवेट बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया, दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया

Uncategorized

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एक्शन में आए। उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर चंदन सिंह धारवे नगर पालिका की टीम के साथ आज दूसरे दिन स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। टीम ने फव्वारा चौक से प्राइवेट बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान बारादरी के समीप लगी हुई दुकानों के बाहर रखे हुए सामानों को हटवाया गया। बस स्टैंड पर खड़े ठेलों को सुव्यवस्थित खड़ा करने और एक ही स्थान पर ठेलों को लगाने के निर्देश दिए। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह नियमों का पालन करे। डिप्टी कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बस स्टैंड स्थित दीन दयाल रसोई योजना के तहत नगर पालिका द्वारा संचालित की रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया। हाथ धोने, पीने के पानी की जगह पर बोर्ड लगाने, हैंडवाश बेसिन की सफाई करने, नाली का कचरा साफ करने, स्टोर रूम में लाइट, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पालिका कम महेंद्र वशिष्ठ को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका कम और महेंद्र वशिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश और दीनदयाल रसोई के प्रविंद अरवेंदेकर आदि मौजूद रहे।