टीकमगढ़ में 24 घंटे में 1 इंच बारिश:सुभाषपुरम कॉलोनी की सड़कों में भरा पानी, लोग बोले- तीन साल से नहीं बन सका नाला

Uncategorized

जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 24.4 मिली मीटर यानी 1 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शहर के सुभाष पुरम कॉलोनी की सड़कों में पानी भर गया है। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है। बीती रात करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक 30.7 इंच औसत बारिश हो चुकी है। सुभाष पुरम कॉलोनी निवासी देवेंद्र बुखारिया ने बताया कि पिछले कई सालों से बारिश के मौसम में कॉलोनी की सड़कों में पानी भर जाता है। पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सुभाष पुरम मंदिर के पास बनी पुलिया से नाले का निर्माण होना था। कई बार नगर पालिका सीएमओ सहित वार्ड पार्षद निरीक्षण कर चुके हैं। बावजूद इसके नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क पर पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा मापी केंद्र टीकमगढ़ में 23 मिमी, बड़ागांव धसान में 35, खरगापुर में 37, जतारा में 20, मोहनगढ़ में 50, लिधौरा में 21 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि बल्देवगढ़ और पलेरा तहसील में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। पिछले साल से 7 इंच ज्यादा बारिश जिले में अब तक 30.7 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 23 अगस्त तक जिले में 23.7 इंच औसत बारिश हुई थी। पिछले साल की तुलना में अब तक 7 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़ तहसील में अब तक 923 मिमी, बड़ागांव धसान में 885, बल्देवगढ़ में 755, खरगापुर में 859, जतारा में 527, मोहनगढ़ में 888, लिधौरा में 634 और पलेरा में 761 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।