जबलपुर में आज सुबह एक तेज रफ्तार ईको वैन चालक ने कोहराम मचाते हुए सड़क किनारे फल की दुकान लगाए लोगों को टक्कर मार दी, गनीमत ये थे कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है पर छह से सात लोग इस घटना में घायल हुए है जिनका इलाज रांझी सिविल अस्पताल में जारी है। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है, जहां पर कि सतपुला तरफ से सौरभ ठाकुर नाम का युवक वैन क्रमांक एमपी 20 जेड जे 1161 लेकर जा रहा था, जैसे ही कार व्हीकल मोड़ के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फल की दुकान लगाकर बैठे लोगों को टक्कर मारते हुए एक कार से टकराई। वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का पिछले हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे-तैसे लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वैन चालक सौरभ ठाकुर टक्कर मारने के बाद वहां से भागने लगा जिसे कि मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा और फिर रांझी थाना पुलिस के हवाले किया। कई वाहनों को मारा टक्कर
जानकारी के मुताबिक कचंनपुर निवासी सौरभ ठाकुर शराब के नशे में धुत होकर गोकलपुर तरफ जा रहा था । गाड़ी व्हीकल मोड़ के पास पहुंची और फिर एक के बाद एक कई फल विक्रेताओं को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे वाहन से जा टकराई। वैन चालक ने एक आटो को भी टक्कर मारी जो कि सड़क किनारे उतरकर पेड़ से जा टकराया,अच्छी बात यह है कि आटो में कोई सवार नहीं था, नहीं एक बड़ी घटना घट सकती थी। आटो को टक्कर मारने के बाद वैन सीधे सड़क किनारे एक कार से जा टकराई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वैन देखकर लोग यहां-वहां भागने लगे। टक्कर से कई लोग घायल भी हुए है, जिनका इलाज चल रहा है। रांझी थाना पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ हिट एंड़ रन का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
टक्कर मारने के बाद सौरभ ठाकुर वैन लेकर भाग रहा था, जिसे कि लोगों ने पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है था कि शराब के नशे में धुत होकर वैन चालक इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था कि अगर मौके से भागते नहीं तो निश्चित रूप से जान चली जाती। घटना में एक दर्जन से अधिक दुकान में रखे फल पूरी तरह से खराब हो गए है। जानकारी लगते ही रांझी थाना ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, तथा कार को भी जप्त कर लिया है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को विक्टोरिया भिजवाया गया है। पुलिस पर उठे सवाल
सतपुला से लेकर रांझी तक सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान लगी हुई है, यही वजह है कि दुकान में समान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसके चलते इस तरह के हादसे होते है। पुलिस के साथ-साथ जीसीएफ और व्हीकल फैक्ट्री प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे है कि अखिर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।