गनवाही-अझवार ग्राम पंचायत भवन में लगा कैंप:बैगा आदिवासियों को सरकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ देने किया आयोजन

Uncategorized

जिले में प्रधानमंत्री जन मन योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सात जनपद पंचायत क्षेत्र के बैगा आदिवासी बाहुल्य बसाहटों में जनपद पंचायत कैंप लगा रही है। ताकि आदिवासी लोगों को योजानाओं का 100 प्रतिशत लाभ दिलाया जा सके। शनिवार को डिंडौरी जनपद पंचायत क्षेत्र के गनवाही और अझवार ग्राम पंचायत भवन में प्रभारी जनपद सीईओ सीएस सिंह और एई ब्रजेंद सरिवान सहित अधिकारियों ने कैंप में ग्रामीणों को जानकारी दी। 100 प्रतिशत बैगा आदिवासियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य जानकारी के अनुसार सात जनपद के बैगा बाहुल्य ग्रामों में पीएम जन मन योजना 02 के तहत आईइसी कैंप 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाने हैं। कैंप के माध्यम से बिजली, पानी, सड़क, आगनवाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री आवास के प्रस्ताव बनाकर विभागों को स्वीकृति के लिए भेजना है। योजना से वंचित बैगा आदिवासी परिवारों के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, खाद्य पर्ची बनाना, सिकल सेल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण करना, वन अधिकार के प्रमाण पत्र की व्यवस्था करना है।