कांग्रेस पार्षदों ने शनिवार को नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपकर मुख्य विषयों को जनहित में परिषद के एजेंडा में शामिल करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि नगर पालिका में भारी अनियमितताएं हो रही है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने ट्रैक्टर और मडपंप की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर (GEM/2023/B/4416024) से की है। इन उपकरणों को बाजार की तुलना में दुगनी कीमत पर खरीदा गया है। हाल ही में जेसीबी किराए पर लेने के लिए एक ई-टेंडर जारी किया गया है। जिसमें मासिक किराया 1,46,000 निर्धारित किया गया है। जबकि पूर्व में आयोजित बैठक में एक लाख रुपए. प्रति माह का ऑफर लेटर प्रस्तुत किया गया था,जो कि वर्तमान किराये से काफी कम है।हाल ही में नपा ने ई-टेंडर क्रमांक 2024 UAD 3576211 जारी किया गया है। जिसमें 60 कर्मचारियों को ठेकेदार के माध्यम से आउटसोर्स के लिए रखा जाना है। इसमें दी गई शर्तें भेदभावपूर्ण और पक्षपातपूर्ण प्रतीत होती हैं।क्योंकि परिषद और ठेकेदार के बीच मिलीभगत के आधार पर शर्तें तय की गई हैं,जो उचित नहीं है। वही नगर पालिका हितों के खिलाफ है। साथ ही प्रोसेडिंग रजिस्टर में निर्णयों में भी पारदर्शिता नहीं है। क्योंकि परिषद की बैठक के दौरान लिये गये निर्णयों को प्रोसेडिंग रजिस्टर में दर्ज कर सभी के सामने प्रदर्शित कर स्पष्ट रूप से पढ़कर बताया जाना चाहिए। बैठक के दौरान ही निर्णयों को प्रोसेडिंग रजिस्टर में उसी रूप में दर्ज किया जाना चाहिए। जिस रूप में बैठक में पारित किए गए हैं।बिना किसी परिवर्तन अथवा कांट-छांट केसुधार हेतु सभी कांग्रेस पार्षदगणों ने मांग की है।इन मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हेतु बैठक के ऐजेंडे में शामिल किए जाएं।