नई दिल्ली में हुए टुडेज ट्रैवलर अवार्ड्स में मध्यप्रदेश को ‘उत्सवों और मेलों के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य’ पुरस्कार मिला है। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने फेयर्स एंड फेस्टिवल कैटेगिरी में यह अवॉर्ड जीता है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, एमपी टूरिज्म बोर्ड के एमडी शिवशेखर शुक्ला ने बताया, उत्सव एवं मेले सिर्फ कार्यक्रम नहीं हैं, वे हमारे इतिहास, परंपराओं और हमारे लोगों की भावनाओं का उत्सव हैं। इसलिए मिला सम्मान
टूरिज्म बोर्ड को यह सम्मान खजुराहो नृत्य महोत्सव, तानसेन समारोह, उत्साद उल्लाउद्दीन खां संगीत समारोह, लोकरंग समारोह, अखिल भारतीय कालिदास समारोह के साथ ही गांधीसागर, कूनो, चंदेरी, हनुवंतिया में आयोजित होने वाले महोत्सव, वर्षभर संचालित टेंट सिटीज को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए दिया गया है। अवॉर्ड को बोर्ड के सलाहकार युवराज पड़ोले ने प्राप्त किया। टुडेज ट्रैवलर अवार्ड्स, यात्रा और पर्यटन उद्योग में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए जाने जाते हैं।