आज से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव:जिले में अगले दो-तीन दिन अच्छी बरसात के आसार, तापमान में गिरावट आई

Uncategorized

मन्दसौर में आज (शनिवार) सुबह से जिले में रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौरा बना हुआ है। आज जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अब अगले दो-तीन दिन बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटों में जिले में औसत पौन इंच बारिश (19 एमएम) बारिश दर्ज की गई है। अब जिले की औसत बारिश साढ़े 23 इंच (595mm) तक पहुंच गई है। हवा में नमी और बारिश की वजह से तापमान में भी 2 डिग्री तक कि गिरावट आई है। जिले में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, इनमें 23 जिले ऐसे हैं जहां भरे बारिश का अनुमान है। यहां 24 घंटों में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 23.40 इंच (595 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर, चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1300.58 फीट पहुंच गया है। जिले में कहां-कितनी बारिश?