अभिभाषक संघ चुनाव की जांच करेगी कमेटी:सदस्यों ने की अपात्र मतदाताओं द्वारा वोट डालने की शिकायत

Uncategorized

इंदौर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव की पारदर्शिता की जांच होगी। साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया है। सभा में नारेबाजी और हंगामा भी हुआ। जांच के लिए समिति गठित की जाएगी। इसमें कौन रहेगा ये फैसला संघ की कार्यकारिणी करेगी। बता दें इस संबंध में कुछ दिन पहले संघ के सदस्य दिनेश हार्डिया, जयदीप सिंह गौड़ सहित अन्य ने ज्ञापन दिया था। जिसमें कहा था कि पांच महीने पहले हुए वार्षिक चुनाव में कुछ अपात्र मतदाताओं ने भी वोट डाला है। चुनाव परिणाम प्रभावित होने की बात भी कही। शिकायत करने वालों ने चुनाव के दौरान हुई वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी उपलब्ध कराने की मांग की थी। मामला साधारण सभा में पहुंचा। अब समिति गठित कर जांच होगी। हालांकि संघ अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। सभा को इस तरह से समिति गठित करने का अधिकार नहीं है। सदस्यों को आपत्ति थी तो चुनाव के इतने दिन बाद क्यों दर्ज कराई है। सदस्य हाई कोर्ट में याचिका दायर करते या राज्य अधिवक्ता को शिकायत करते।