मौसम के बिगड़ते मिजाज के साथ-साथ रोग भी तेजी से फैल रहे हैं। जबलपुर में स्वाइन फ्लू के साथ साथ डेंगू भी तेजी से फैल रहा हैं। दो दिन पहले जबलपुर के शोभापुर क्षेत्र में रहने वाले एक 19 वर्षीय युवक की डेंगू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था। हालांकि जबलपुर के स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मौत का कारण डेंगू नहीं बल्कि उसका गिरता स्वास्थ्य स्तर बताया है। मृतक के परिजनों ने बताया युवक की तबियत बिगड़ती गई, जांच करवाया तो डेंगू के लक्षण निकले और फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधारना होने के कारण उसे अन्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत के विधिवत कारणों की रिपोर्ट मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर भर में मलेरिया विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के समय डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए आसपास के क्षेत्रों में जमा पानी को हटाना आवश्यक है। गड्ढों में बरसात का पानी न इकट्ठा होने दें और नालियों में जला हुआ आयल डालें, ताकि मच्छर पनप न सकें। इसके साथ ही, मच्छरदानी का प्रयोग और घरों में रखे पानी को नियमित रूप से बदलना भी बचाव के लिए आवश्यक है। ताकि मच्छर जनित रोगों के प्रकोप से बचा जा सके।