आदिवासी युवकों के साथ नसरुल्लागंज में हुई पिटाई के मामले में बैतूल की मोहदा पुलिस ने मिल संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और आदिवासी प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। गुरुवार को इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इस मामले का संज्ञान लिया था। आज (शुक्रवार) इस मामले में आरोपी प्रदीप, कुंदन और सतीश सेठ के खिलाफ मोहदा थाने में शून्य पर धारा 294,323,506,34 IPC ,3 (1) (द) (ध), 3(2)(va) sc/st act का मामला दर्ज कर केस फाइल सीहोर जिले को भेज दी गई है। पीड़ित युवकों ने बताई यह कहानी
वे दोनों दोस्त हैं। करीब ढाई महीने पहले साथ में काम करने के लिए नसरुल्लागंज जिला सीहोर के सतीश छीतल के अनाज मिल में हम्माली का काम करने गए थे। लगभग 10 दिन काम करने के बाद 20 जून 2024 को जब घर वापस आना चाह रहे थे। तब उन्होंने अपनी हम्माली के पैसे मांगे तो इस बात से नाराज होकर सतीश छीतल सेठ ने गाली देना शुरू कर दिया। उसने मिल के कर्मचारी प्रदीप और कुंदन से उन्हें पीटने को कहा। जिसके बाद प्रदीप और कुंदन ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन पर मोबाइल चोरी का भी झूठा इल्जाम लगाया गया। वीडियो अब हुआ वायरल
युवकों के गांव लौटने के बाद उनका वीडियो अब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी पिटाई के समय मौके पर मौजूद किसी हमाल ने पिटाई का यह वीडियो बना लिया था। हालांकि उन्हें पीटते समय वहां मौजूद मिल का एक कर्मचारी भी पिटाई का वीडियो बनाते दिखाई पड़ रहा है। युवकों का कहना है कि उन्होंने डर की वजह से यह घटना किसी को नहीं बताई और न ही इसकी किसी को शिकायत की। अब वे इस मामले में कार्रवाई चाहते हैं। एसपी निश्चल एन झरिया की जानकारी में यह मामले आते ही उन्होंने एएसपी कमला जोशी और भैंसदेही एसडीओपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीहोर जिले में हुई यह घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना नसरुल्लागंज की है। युवकों का आरोप है कि उनके साथ यह घटना अंकुश ट्रेडर्स में हुई जहां दो मास्टर ने उन्हें पीटा। मिल में मास्टर सुपरवाइजर को कहा जाता है। यह मिल किसी सतीश की बताई जा रही है। युवकों का वीडियो सामने आने के बाद दामजीपूर में कुछ प्रबुद्ध लोगों ने उनसे बात की। जिसके बाद इस पूरी घटना का खुलासा हुआ। एक वीडियो मैसेज में युवकों ने कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगाई थी।