सीहोर के ग्राम बिलकिसगंज में सीएससी ने किया पौधरोपण:डॉ. मेवाडा ने कहा- पौधों का रोपण करने के साथ करें उसका संरक्षण

Uncategorized

पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना जगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत भंडेली, खुरानिया बिलकिसगंज में सीएससी जिला ई गवर्नेंस द्वारा कुल 100 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. सुरेंद्र सिंह मेवाडा ने पौधरोपण किया। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि हमें हमारे जीवन में न सिर्फ पौधों का रोपण करना चाहिए बल्कि उनका अनिवार्य रूप से संरक्षण कर प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करना चाहिए। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महेश वर्मा, समाजसेवी प्रीतम मेवाड़ा एवं वरिष्ठ ग्रामीण जनो ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मां के नाम एक पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम के संचालन में जिला ई गवर्नेंस टीम से सीएससी जिला प्रबंधक सुनील बामनिया ने बताया कि सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा पूरे भारत में प्रत्येक जिले में पौधरोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम संचालन करते हुए सीएससी अकादमी बिलकिसगंज संचालक प्रदीप मेवाड़ा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे भारत में मुहिम की तरह चलाया जा रहा है। पौधरोपण अभियान पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव, अर्ध शुष्क क्षेत्र में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग, ओज़ोन परत के घनत्व में कमी, वायु प्रदूषण आदि कई गंभीर समस्याओं से हमें बचाता है।