सांसद बोले- मैं एसी और हेलिकॉप्टर में बैठने सांसद नहीं:विवेक साहू ने कहा- पहले के सांसद से मिलने के लिए धक्के खाने पड़े थे

Uncategorized

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने गुरुवार को अमरवाड़ा के बारगी में” मेरा गांव मेरा सांसद “अभियान के तहत पहुंचे। सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ का नाम लिए बिना हमला बोला है। सांसद ने 17अगस्त से जिले की 800ग्राम पंचायतों में इस अभियान के तहत पहुंचने का लक्ष्य रखा है। सांसद विवेक बंटी साहू ने बारगी अपने भाषण के दौरान कहा कि ये छिन्दवाड़ा का दुर्भाग्य था कि यहां पहले एक ही परिवार का कब्जा था,जो पूर्व में सांसद थे उनसे मिलने के लिए जनता को महीनों इंतजार करना पड़ता था,लाइन में लगना पड़ता था,धक्के खाने पड़ते थे और तो और कई बार सांसद से मिलने लोगों ने लाठी भी खाई है लेकिन अब यह परंपरा छिन्दवाड़ा में नही चलेगी इसीलिए मैंने मेरा गांव मेरा सांसद अभियान आरम्भ किया है.इस अभियान के माध्यम से आपको आपके सांसद से मिलने में कोई कठिनाई नही होगी बल्कि मैं खुद आपके गांव आकर आपकी समस्या सुन उसका तत्काल निराकरण करवाने का प्रयास करूंगा।मैं एसी कमरों में बैठने या पूर्व के सांसदों की भांति हेलीकॉप्टर में घूमने के लिए सांसद नही बना हूँ. बल्कि आपके बीच आकर आपकी समस्याएं सुनना और उनका निराकरण करना मेरी प्राथमिकता है। ।